Gk. Question science
सामान्य ज्ञान विज्ञान सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – ध्वनि (Voice) ध्वनि की गति सबसे अधिक किस माध्यम में होती है? (A) ठोस (B) द्रव (C) गैस (D) निर्वात उत्तर: (A) ठोस ध्वनि तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती हैं? (A) अनुप्रस्थ (B) अनुदैर्ध्य (C) यांत्रिक (D) विद्युतचुंबकीय उत्तर: (B) अनुदैर्ध्य सामान्य मानव कान कितनी आवृत्ति (Frequency) की ध्वनि सुन सकता है? (A) 10 Hz - 50,000 Hz (B) 20 Hz - 20,000 Hz (C) 50 Hz - 1,00,000 Hz (D) 100 Hz - 10,000 Hz उत्तर: (B) 20 Hz - 20,000 Hz ध्वनि की तीव्रता की इकाई क्या होती है? (A) वाट (B) डेसिबल (C) हर्ट्ज़ (D) न्यूटन उत्तर: (B) डेसिबल ध्वनि निर्वात में क्यों नहीं फैल सकती? (A) निर्वात में कोई माध्यम नहीं होता (B) निर्वात में कम दबाव होता है (C) निर्वात में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता (D) निर्वात में चुंबकीय क्षेत्र नहीं होता उत्तर: (A) निर्वात में कोई माध्यम नहीं होता किस उपकरण का उपयोग ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है? ...