विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856



विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856
विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 में लार्ड कैनिंग के कार्यकाल में बना. यह बंगाल के प्रसिद्ध विद्वान ईश्वर चंद विद्या सागर द्वारा किये गये कठिन संघर्ष का परिणाम था. ईश्वर चंद विद्यासागर ने विधवा स्त्रियों के पुनरोद्धार के लिए छात्र जीवन से ही संघर्ष तेज कर दिया था. इसी संघर्ष का परिणाम विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 था. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोटिवेशन का अर्थ और महत्व (meaning of motivation )

The memories of nelson mandela

Our universe