One line facts in G. K


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पी. वी. सिंधु तथा दीपिका पादुकोण को भारत की लक्ष्मी का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. ये महिलाओं के सराहनीय कार्यों को आगे लाने का कार्य करेंगी. 
  2. दक्षिण आफ्रिका 83 साल में दूसरी बार सीरीज में दो बार पारी से दो टेस्ट मैच हारा है. 
  3. तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. साथ ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ़ द सीरीज भी घोषित किया गया. 
  4. 45 वा G7सम्मिट फ्रांस में हुआ. 
  5. राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना दिल्ली में हुई. 
  6. UPSC का चेयरमैन अरविन्द सक्सेना को नियुक्त किया गया. 
  7. गजेंद्र सिंह शेखावत नवगठित जलशक्ति विभाग के प्रथम मंत्री हैं. 
  8. भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थ शास्त्री अभिजीत बेनर्जी को अर्थ शास्त्र के लिये नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 
  9. वे अमर्त्य सेन के बाद अर्थ शास्त्र में नोबल पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति हैं. 
  10. दुबराज, सोना मसूरी, काली मूछ लांजी चावल की किस्में हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोटिवेशन का अर्थ और महत्व (meaning of motivation )

The memories of nelson mandela

Our universe