वास्तविक संख्याएं
* एक शब्द या वाक्य में उत्तर दीजिये -
1. ( ✓5+1)(✓5-1) का मान क्या होगा-
उ. 4
2. 13/2™3×5™2 का दशमलव प्रसार होगा-
उ. सांत
3. दो अपरिमेय संख्याओं के मध्य अपरिमेय संख्याएं होती हैं -
उ. अनंत
4. किसी पूर्णांक m के लिये प्रत्येक सम पूर्णांक निम्न स्वरुप का होता है -
उ. 2m
5. एक शून्यत्तर परिमेय संख्या और अपरिमेय संख्या का गुड़नफल होगा-
उ. सदैव अपरिमेय संख्या
6. यदि दो संख्याओं का गुड़नफल 32 और lcm 8 है तब उनका hcf होगा -
उ- पहली संख्या × दूसरी संख्या = lcm ×hcf
32=8× hcf
या 32/8=hcf
4=hcf या hcf =4
7. किसी पूर्णांक m के लिये प्रत्येक विषम पूर्णांक निम्न स्वरुप का होगा -
उ. 2m+1
8. यदि ✓p अपरिमेय है तब p का मान होगा -
उ.कोई भी अभाज्य संख्या
9. ✓5- 5 है -
उ. एक अपरिमेय संख्या
10. 15 व 20 का lcm होगा -
उ. 60
* रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये -
1. ✓2 ✓3-------- इत्यादि ------------ संख्याएं हैं -
उ. अपरिमेय संख्याएं
2. Hcf ( 15 व 8) = ----------है -
उ. 1
3.यदि p कोई ---------- संख्या है और p,a2 को विभाजित करता है तो p, a को भी विभाजित करेगा-
उ.
4.✓5 एक ----------संख्या है -
उ. अपरिमेय संख्या
5. परिमेय और अपरिमेय दोनों ----------- संख्याएं हैं -
उ. वास्तविक संख्याएं
6. युक्लीड विभाजन प्रमेयिका के अनुसार भाज्य = भाजक ×भागफल + ------------
उ. शेषफल
7.कोई संख्या p/q जहाँ p एवं q परस्पर अभाज्य पूर्णांक हैं तथा बराबर नहीं है शून्य के ----------कहलाती है.
उ. परिमेय संख्या
* सत्य / असत्य लिखिए -
1. प्रत्येक प्राकृत संख्या पूर्ण संख्या होती है -
उ. सत्य
2. प्रत्येक पूर्णांक प्राकृत संख्या होती है -
उ. असत्य
3. प्रत्येक परिमेय संख्या वास्तविक संख्या होती है -
उ. सत्य
4. प्रत्येक वास्तविक संख्या अपरिमेय संख्या होती है -
उ. असत्य
5. अपरिमेय संख्या संख्या रेखा पर नहीं दर्शाई जा सकती -
उ. असत्य
कक्षा 10वीं के छात्र /छात्राओं के लिये ये परीक्षा उपयोगी है
जवाब देंहटाएं