संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संवेदना

 एक पोस्टमैन ने घर के दरवाजे पर दस्तक देते हुए कहा- "चिट्ठी ले लीजिये।" अंदर से एक बालिका की आवाज आई, "आ रही हूँ।" लेकिन तीन-चार मिनट तक कोई न आया तो पोस्टमैन ने फिर कहा, "अरे भाई! मकान में कोई है क्या, अपनी चिट्ठी ले लो।" लड़की की फिर आवाज आई,"पोस्टमैन साहब, दरवाजे के नीचे से चिट्ठी अंदर डाल दीजिए,मैं आ रही हूँ।  पोस्टमैन ने कहा- "नहीं, मैं खड़ा हूँ, रजिस्टर्ड चिट्ठी है, पावती पर तुम्हारे साइन चाहिये।" करीबन छह-सात मिनट बाद दरवाजा खुला। पोस्टमैन इस देरी के लिए  झल्लाया हुआ तो था ही और उस पर चिल्लाने वाला था ही लेकिन, दरवाजा खुलते ही वह चौंक गया !! सामने एक अपाहिज कन्या जिसके पांव नहीं थे, सामने खड़ी थी।   पोस्टमैन चुपचाप पत्र देकर और उसके साइन लेकर चला गया। हफ़्ते, दो हफ़्ते में जब कभी उस लड़की के लिए डाक आती,  पोस्टमैन एक आवाज देता और जब तक वह कन्या न आती तब तक खड़ा रहता।  एक दिन लड़की ने पोस्टमैन को नंगे पाँव देखा। दीपावली नजदीक आ रही थी। उसने सोचा पोस्टमैन को क्या ईनाम दूँ। एक दिन जब पोस्टमैन डाक देकर चला गया, तब उस लड़की ने, जहां मिट्टी में पोस्...

वास्तविक संख्याएं

* एक शब्द या वाक्य में उत्तर दीजिये - 1. ( ✓5+1)(✓5-1) का मान क्या होगा- उ. 4 2. 13/2™3×5™2 का दशमलव प्रसार होगा- उ. सांत 3. दो अपरिमेय संख्याओं के मध्य अपरिमेय संख्याएं होती हैं - उ. अनंत 4. किसी पूर्णांक m के लिये प्रत्येक सम पूर्णांक निम्न स्वरुप का होता है - उ. 2m 5. एक शून्यत्तर परिमेय संख्या और अपरिमेय संख्या का गुड़नफल होगा- उ. सदैव अपरिमेय संख्या 6. यदि दो संख्याओं का गुड़नफल 32 और lcm 8 है तब उनका hcf होगा - उ- पहली संख्या × दूसरी संख्या = lcm ×hcf 32=8× hcf या 32/8=hcf 4=hcf या hcf =4 7. किसी पूर्णांक m के लिये प्रत्येक विषम पूर्णांक निम्न स्वरुप का होगा - उ. 2m+1 8. यदि ✓p अपरिमेय है तब p का मान होगा - उ.कोई भी अभाज्य संख्या 9. ✓5- 5 है - उ. एक अपरिमेय संख्या 10. 15 व 20 का lcm होगा - उ. 60 * रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये - 1. ✓2 ✓3-------- इत्यादि ------------ संख्याएं हैं - उ. अपरिमेय संख्याएं 2. Hcf ( 15 व 8) = ----------है - उ. 1 3.यदि p कोई ---------- संख्या है और p,a2 को विभाजित करता है तो p, a को भी विभाजित करेगा- उ. 4.✓5 एक ----------संख्या है - उ. अपरिमेय संख्या 5. प...

युक्लीड विभाजन प्रमेयिका आधारित सवाल

 https://youtu.be/Rf6juQp3IFo

युक्लीड विभाजन प्रमेयिका

 https://youtu.be/iu_KYNy8YjE

Trignometry

 https://youtu.be/TbLbeFBjob0

प्रेरक वाक्य

 जो चाहते हैं जरुरी नहीं वह मिले इसलिये जो मिले उसे बेस्ट बना दें.                           के. शिवान (इसरो के पूर्व वैज्ञानिक ) बड़ा बनना चाहते हैं तो पहले छोटे काम करना सीखें.                            ईश्वर चंद विद्या सागर