Gk. at a glance
असहयोग आंदोलन 1920 में चलाया गया. 1922 में चोरी -चोरा में हुई हिंसक घटना के फलस्वरूप असहयोग आंदोलन स्थगित किया गया. 13 अप्रेल 1919 को जलिया वाला बाग हत्याकांड जनरल डायर के नेतृत्व में हुआ. जलिया वाला बाग अमृतसर में है. 1927 में साइमन कमीशन भारत आया. 1905 में बंगाल का विभाजन हुआ. 1928 में बारदोली सत्याग्रह सरदार पटेल के नेतृत्व में हुआ. इस सत्याग्रह में पटेल की भूमिका की प्रशंसा करते हुए गाँधी जी ने उन्हें सरदार की उपाधि दी. 1930 में महात्माँ गाँधी के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन हुआ.