गोल्डन गर्ल विल्मा रुडोल्फ GOLDEN GIRL VILMA RUDOLF
विल्मा रुडोल्फ की कहानी विल्मा रुडोल्फ की कहानी हमें जीवन में कभी हार ना मानने के लिये प्रेरित करती है. विल्मा रुडोल्फ का जन्म अमेरिका के टेनेंसी में एक गरीब परिवार में हुआ था. मात्र 4 साल की उम्र में विल्मा पोलियो की बीमारी से ग्रसित हो गई. विल्मा की माँ ने उसे कई डॉक्टरों को दिखाया पर वक़्त के साथ सभी डॉक्टरों ने यह कह दिया कि विल्मा बगैर बैसाखियों के जीवन भर नहीं चल पायेगी. विल्मा ने हार नहीं मानी और 9 साल की उम्र में बैसाखियों को निकलकर फैक दिया. उसने बिना बैसाखियों के ही चलना शुरू किया. वह इस प्रयास में कई बार गिरी पर उसने हार नहीं मानी वह निरंतर प्रयास करती रही. विल्मा की मेहनत रंग लाई. 13 साल की उम्र में विल्मा ने अपनी पहली रेस में हिस्सा लिया पर वह हार गई. विल्...