संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मधुमेह या डाइबिटीस

चित्र
पनीर के फूल आज हमारे आज हमारे देश में शक्कर की बीमारी या dibitis एक आम समस्या है. सर्वे बताते हैं कि मधुमेह से पीड़ित 50% लोग हमारे देश में हैं. यह बीमारी गलत जीवन शैली के कारण होती है. आज हमारे जीवन में श्रम का महत्त्व कम हो गया है. जिसके कारण शरीर में शक्कर की मात्रा आवश्यकता से अधिक बढ़ जाती है. हमारा अग्नाश्य इसको नियंत्रित करने वाला इन्सुलिन पैदा करना बंद कर देता है.               इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए कुछ आसान घरेलु नुस्खे हैं जिनका प्रयोग करना चाहिए - सबसे पहला नुस्खा पनीर के फूलों का प्रयोग है. पनीर के फूल किसी भी पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाते हैं. पनीर के दो फूल आधे गिलास पानी में रोज रात को सोने से  पहले भिंगो कर रख देना चाहिए. सुबह उठ कर इस पानी को पी जाइये. यह मधुमेह को जड़ से ख़त्म कर देगा.  रात को सोने से पहले अकाव का पत्ता उल्टा भाग तलवे को स्पर्श करता हुआ बांधकर सोने से भी यह शुगर को पूरी तरह खींच लेता है.  रोज सुबह उठकर कपाल भाती प्राणायाम नियमित रूप से करने से भी मधुमेह से शीघ्र आराम मिलता है...

दिनचर्या कैसे बनाएं

                हमारी दिनचर्या को सुचारु तथा व्यवस्थित कैसे बनाएँ यह आज के युवाओं की महत्वपूर्ण समस्या है. हमारी दिनचर्या को नियमित कैसे बनाया जाए. इसके लिए जरुरी है हम सुबह से ही शुरुआत करें. रोज प्रातः 5 से 5.30 के बीच उठ जाएं. प्रातः उठकर मुँह हाथ धोएं.चाय दूध पीकर  फिर 1/2घंटा योग व मॉर्निंग वाक करें. ठीक 6.15 से 2घंटे पढ़ने बैठ जावें. आप देखेंगे कि आपका पूरा मन पढ़ाई में लगेगा और तन्मयता बढ़ेगी.इसके बाद समाचार पत्र अवश्य पढ़ें.                 तत्पश्चात स्नान करके 15मिनट ईश्वर का ध्यान करें. आप देखेंगे कि आपमें एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इसके पश्चात भर पेट भोजन करके स्कूल या कॉलेज जाएं. स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई के साथ -साथ जीवन को अच्छी तरह एन्जॉय करें.               शाम को जब घर आएं तो चाय पीकर कुछ देर टीवी देखें. ततपश्चात खाना खाएं. शाम का भोजन हल्का होना चाहिए. खाना खाकर कुछ देर घूमने अवश्य जाएं. तत्पश्चात पुरे मनोयोग से 7.30 स...

सिंधु जल सन्धि 1960

चित्र
                दोस्तों आज सभी के मन में यह प्रश्न उठता है कि यह सिंधु जल सन्धि क्या है. भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह तनाव बढ़ा है उसने भी इस सन्धि को समाप्त करने की माँग को बढ़ा दिया है. पाकिस्तान जिस तरह भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ा रहा है उसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि भारत इस सन्धि को समाप्त कर दे.                 अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर सिंधु जल सन्धि है क्या? जब भारत और पाकिस्तान विभाजन के उपरांत स्वतंत्र हुए थे उस समय उनके बीच कोई जल के वितरण को लेकर कोई निश्चित नीति नहीं थी. यही कारण है कि 1960 में दोनों के बीच सिंधु जल समझौता हुआ. इसका एक कारण यह भी था कि पाकिस्तान को जाने वाली अधिकांश बड़ी नदियों का प्रवाह भारत से होकर जाता था.                 इसी कारण 19 सितम्बर 1960 को भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अय्यूब खान ने विश्व बैंक की मध्यस्थता में सिंधु जल सन्धि पर हस्ताक्षर किये.इस सन्धि में यह माना गया कि ...
चित्र

नोबेल पुरस्कार nobel prize

अल्फ्रेड नोबेल  एक दिन एक स्वीडन के एक अखबार में गलती से एक खबर छपी कि डायनामाइट का अविष्कारक मौत का सौदागर मर गया. यह खबर गलती से छपी थी वह व्यक्ति मरा नहीं था. जब वह व्यक्ति प्रातः उठा और उसने यह खबर पढ़ी तो वह आत्मग्लानि से भर गया.अपनी मृत्यु के पश्चात इस रूप में लोग उसे जाने वह यह नहीं चाहता था. इसके बाद उसने अपना सारा जीवन नेक कार्यों में लगा दिया उसने अपनी सारी पूंजी वसीयत बनाकर दान में दे दी. इस पूंजी से ही स्वीडिश सरकार विश्व प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार प्रदान करती है. यह व्यक्ति महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल था.  शिक्षा - इस घटना से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने आपको मानवता के लिये समर्पित करना चाहिए ताकि लोग हमें एक अच्छे इंसान के रूप में याद रख सकें. नोबेल पुरुस्कार की शुरुआत 1901 में हुई. पहले यह पांच क्षेत्रों भौतिकी, रसायन शास्त्र, चिकित्सा विज्ञान, साहित्य व शांति के क्षेत्र में दिया जाता था. 1969 से यह अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भी दिया जाने लगा. रविन्द्र नाथ टैगोर इस पुरुस्कार को पाने वाले पहले एशियाई तथा पहले भारतीय थे. 

The memories of nelson mandela

एक बार नेल्सन मंडेला एक बार एक रेस्टोरेंट में भोजन करने गये. उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी थे. इस समय मंडेला दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बन चुके थे. मंडेला जाकर एक टेबल पर बैठ गये और भोजन का आर्डर देकर भोजन का इंतजार करने लगे. पास ही की एक टेबल पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जो मंडेला को देखकर काँप रहा था और उनसे नजरें चुरा रहा था. मंडेला ने अपने सुरक्षाकर्मी से कहा उसे भी यहाँ बुला लो वह अकेला बैठा हुआ है. सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी बुला लिया. खाना आया सभी ने खाना शुरू किया. वह व्यक्ति भी डरते हुए चुपचाप नीचे मुँह कर भोजन करता रहा और भोजन समाप्त कर चुपचाप वहाँ से चला गया. उसके जाने के बाद एक सुरक्षकर्मी ने मंडेला से कहा कि वह आपके राष्ट्रपति होने के कारण सम्मानवश आपसे डरा हुआ था. मंडेला ने कहा ऐसा नहीं है. रंगभेद विरोधी आंदोलन के दौरान मैं जिस जेल में बंद था वह उस जेल का जेलर था. वहाँ मूझे काफी यातनाएँ दी जाती थीं. जब कभी मूझे प्यास लगती और मैं पानी की माँग करता तो वह मेरे मुँह में पेशाब कर देता था. उसे लगा मैं भी उसके साथ वही व्यवहार करूँगा इसी कारण वह काँप रहा था और उसकी निगाहें झुकी हु...
चित्र

One line facts in G. K

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पी. वी. सिंधु तथा दीपिका पादुकोण को भारत की लक्ष्मी का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. ये महिलाओं के सराहनीय कार्यों को आगे लाने का कार्य करेंगी.  दक्षिण आफ्रिका 83 साल में दूसरी बार सीरीज में दो बार पारी से दो टेस्ट मैच हारा है.  तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. साथ ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ़ द सीरीज भी घोषित किया गया.  45 वा G7सम्मिट फ्रांस में हुआ.  राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना दिल्ली में हुई.  UPSC का चेयरमैन अरविन्द सक्सेना को नियुक्त किया गया.  गजेंद्र सिंह शेखावत नवगठित जलशक्ति विभाग के प्रथम मंत्री हैं.  भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थ शास्त्री अभिजीत बेनर्जी को अर्थ शास्त्र के लिये नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  वे अमर्त्य सेन के बाद अर्थ शास्त्र में नोबल पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति हैं.  दुबराज, सोना मसूरी, काली मूछ लांजी चावल की किस्में हैं. 

One line facts in general knowladge

पी. वी. सिंधु ने जापान की नोजोमी आकुहरा को हराकर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता.  थामस कप पुरुषों की तथा उबेर कप महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता है.  टी 20 में शतक लगाने वाली एकमात्र भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर हैं.  1961 में गोवा में ऑपरेशन विजय के दौरान पकडे गये जहाज का नाम अल्फांसो डी अल्बुकर्क के नाम पर रखा गया.  साइंस सिटी जालंधर में स्थित हैं.  सबसे कम उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शरद पवार बने थे.  चार मीनार हैदराबाद में स्थित है.  शालार जंग म्युसियम हैदराबाद में स्थिति है.  ट्विंस सिटी हैदराबाद -सिकंदराबाद  भारत का सा से लम्बा बांध हीरा कुण्ड महानदी पर स्थित है यह उड़ीसा में है 

One line facts about morden histry

1939 मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में महात्मा गाँधी समर्थित उम्मीदवार patabhisitaramaiya को हराया. हालांकि बाद में गाँधी जी के विरोध के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना की. 
                   15 अगस्त पर निबंध                        15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था. इस 200 वर्षों की गुलामी से छुटकारा पाने के लिये भारत माता के अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी.मुगल बादशाह जहाँगीर के शासन काल में अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर व्यापार के लिये भारत आये थे पर धीरे धीरे उन्होंने भारतीय रियासतों की फूट का फायदा उठाकर उन पर कब्जा प्रारम्भ किया. भारत को गुलाम बनाने में अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति का प्रमुख योगदान रहा. इस संग्राम का परिणाम यह हुआ कि कंपनी के शासन का अंत हो गया. भारत पर ब्रिटिश हुकूमत के शासन की शुरुआत हुई.                                          1915 में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गाँधी का प्रवेश हुआ. 1920 में गाँधी जी के नेतृत्व में असहयोग आन्दोलन के रूप में पहले बड़े आन्द...

विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एक ब्रिटिश ऐ. ओ.  ह्यूम ने की थी. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कभी भी अध्यक्ष नहीं रहे परन्तु महासचिव अवश्य रहे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष वामेश चंद्र बेनर्जी थे. 

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य

समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य -बौद्ध धर्म की पवित्र पुस्तक त्रिपिटिक. बीवी का मकबरा ओरंगजेब ने बनवाया था. भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे. बारदोली सत्याग्रह में वल्लभ भाई पटेल द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए महात्मा गाँधी ने उन्हें सरदार कहकर सम्बोधित किया. 

15 अक्टूबर विश्व हाथ धुलाई दिवस

15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाने की तैयारी जोरों पर है. इस दिन सभी स्कूलों में बच्चों को हैंडवाश किट प्रदान कर अच्छे से हाथ धुलाकर उन्हें स्वच्छता के महत्त्व के विषय में बताया जाता है भारत में स्वच्छता अभियान क्रांति का रूप ले चुका है स्वच्छ शहरों की ग्रेडिंग की जा रही है इंदौर लगातार तीन वर्षो से भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है हमारे प्रधानमंत्री जी ने 2अक्टूबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है 

Pm modi meets shi ginping